लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने शनिवार (22 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी के प्रचार रथों (BJP Prachar Rath) को हरी झंडी दिखाने के मौके पर कहा कि आज बारिश हो रही है. हमारा अभियान भी शुरू हो रहा है. इंद्रदेव की हम पर कृपा है और हम भारी जीत दर्ज करेंगे. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि हमारी सरकार माफिया को समाप्त कर चुकी है. 2017 से पहले का आतंक उत्तर प्रदेश में अब नहीं है. अब हम जनता के बीच आशीर्वाद मांगने जा रहे हैं और यकीन है कि एक बार फिर से जीत दर्ज करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा रहे थे, उस समय लखनऊ में जबरदस्त बारिश (Lucknow Mein Barish) हो रही थी. इसी बारिश के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh), उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा (Dinesh Sharma), केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश में चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के अलावा भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा आज अपने प्रचार अभियान को लांच कर रही है. भाजपा ने जो कहा वो करके दिखाया. आपने देखा है कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में नागरिक पलायन करते थे. अब अपराधी पलायन कर रहे हैं. प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश 'सबका साथ विकास' के मूल मंत्र को अंगीकार कर रहा है. किसानों के लिए, युवाओं के लिए विकास है, मगर तुष्टिकरण की जगह नहीं है.