देहरादून: सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया. आनंद सिंह बिष्ट ने दिल्ली एम्स में आखिरी सांस ली. सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट बेहद साधारण जीवन जीते थे. ईटीवी भारत से पूर्व में एक इंटरव्यू के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन शशि ने कई ऐसी बातें बताई थी, जो शायद ही किसी को मालूम हों.
योगी आदित्यनाथ की सबसे बड़ी बहन शशि ने बताया था कि कैसे योगी आदित्यनाथ और उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट अपने पूरे परिवार को एक साथ लेकर चला करते थे. योगी आदित्यनाथ जब बड़े हुए तो वे संन्यास धारण करके गोरखपुर चले गये.
पढ़ें:उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन
जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता बेहद साधारण जीवन जीते थे. वहीं, उनकी बहन शशि भी उत्तराखंड के पौड़ी में किसी आम महिला की तरह ही जीवन-यापन करती हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में नीलकंठ मंदिर में आज भी एक छोटा सा ढाबा चलाती हैं.
पढ़ें:पंचूर गांव से बेहद लगाव था CM योगी के पिता को, रिटायरमेंट के बाद भी नहीं बदला आशियाना
ईटीवी भारत से एक इंटरव्यू के दौरान बातचीत में शशि ने बताया था कि योगी आदित्यनाथ उनसे उम्र में काफी छोटे हैं. संन्यास धारण करने से पहले रक्षाबंधन के मौके पर जब योगी आदित्यनाथ की तीनों बहनें उन्हें राखी बाधंती थी तो वे उस समय अपने पिता से कुछ पैसे लेकर तीनों बहनों को दे दिया करते थे. पिता से योगी हर साल यही बात कहते थे कि जब बड़े होकर कमाने लग जाएंगे, तब उनके लिए बहुत सारे उपहार लाया करेंगे.
शशि ने यह भी बताया था कि जो पैसे योगी आदित्यनाथ उनके पिता यानी आनंद सिंह बिष्ट से लेकर बहनों को दिया करते थे, उनके पिता तीनों बहनों से वह पैसे वापस ले लिया करते थे. शशि ने बताया कि उनके पिता ने योगी आदित्यनाथ और हम तीनों बहनों की परवरिश में कोई भी कसर नहीं छोड़ी. गांव के परिपेक्ष में जैसा भी हो सकता था, वैसा उनके पिता ने किया.