लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव में हुए सड़क दुर्घटना में प्रवासी श्रमिक दंपत्ति की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. श्रमिक दंपत्ति दिल्ली से बिहार जा रहे थे.
उन्नाव सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया दु:ख - family will get 2 lakh rupees
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव सड़क हादसे में दंपति की मौत पर दुख जताया है. साथ ही परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी ने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के पार्थिव शरीर को बिहार राज्य भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.