हैदराबादः भारत में 80 और 90 के दशक में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया. उन्होंने मुंबई स्थित जुहू क्रिटी केयर अस्पताल आखिरी सांस ली. उनके निधन से फिल्म जगत में शोक की लहर दौर गई है.
उनके निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उनके अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी ने भी ट्विवटर के जरिए बप्पी दा को श्रद्धांजलि अर्पित की है.