उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर CM योगी ने जताया शोक, 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान - यूपी में आकाशीय बिजली गिरी

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने (lightning in uttar pradesh) और भारी बारिश (heavy rain in UP) से हुई जनहानि पर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिला अधिकारियों को मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.

ETV BHARAT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 21, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 2:02 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आकाशीय बिजली गिरने (lightning in uttar pradesh) और भारी बारिश (heavy rain in UP) से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित जिलाधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को अनुमन्य सहायता राशि अविलंब प्रदान करते हुए उन्हें हर संभव राहत प्रदान की जाए. उन्होंने आपदा से घायल हुए लोगों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. भारी बारिश से जनपद अमेठी में 01 व्यक्ति की मृत्यु हुई है. दैवीय आपदा में कुल 16 व्यक्ति घायल हुए हैं. 05 पशु हानि की जानकारी भी मिली है.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में महिला सिपाही से छेड़खानी, खुद को डिप्टी पुलिस कमिश्नर बताने वाला आरोपी गिरफ्तार

राहत आयुक्त कार्यालय की तरफ से उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार, आकाशीय बिजली गिरने से जनपद बांदा में 04, फतेहपुर में 02, बलरामपुर, चंदौली, बुलंदशहर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, सुल्तानपुर और चित्रकूट में 01-01 जनहानि की सूचना प्राप्त हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 21, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details