लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए शुक्रवार को चुनावी सभाएं करेंगे. झारखंड में मुख्यमंत्री की तीन चुनावी सभाएं होंगी. भाजपा के स्टार प्रचारक फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ चुनावी सभाएं करने के साथ-साथ झारखंड में कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभाएं
- सीएम योगी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
- दोपहर 12:00 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे.
- विधानसभा क्षेत्र बगोदर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
- दूसरी चुनावी सभा उनकी दोपहर 1:30 बजे विधानसभा क्षेत्र गांडेय में होगी.
- इसके बाद शुक्रवार को तीसरी और आखरी चुनावी जनसभा करीब 2:30 बजे विधानसभा क्षेत्र मधुपुर में होगी.
- चुनावी सभा करने के उपरांत वह लखनऊ के लिए वापस प्रस्थान करेंगे.
- शाम छह बजे तक अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर पहुंचेंगे.