लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath ) ने शुक्रवार को प्रदेश में कार्य कर रही आशा बहुओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया. लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 500 रुपये प्रति माह के अतिरिक्त मानदेय की घोषणा की. वहीं, प्रदेशभर से आई करीब 80 हजार आशा बहुओं को स्मार्टफोन दिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्मार्टफोन वितरण का पहला चरण है. शेष 80 हजार को दूसरे चरण में स्मार्टफोन उपलब्ध कराए जाएंगे.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्मार्टफोन मिलने से अब प्रदेश की आशा बहनें भी स्मार्ट होंगी. उनके काम करने का तरीका बदलेगा. अभी तक सूचनाएं भेजने के लिए आशा बहनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. स्मार्टफोन की मदद से अब वह सपोर्ट पर जाकर डाटा भर सकेंगे. यह डाटा सीधे शासन को मिल जाएगा. इससे एक ओर जहां आशा बहनों के काम करने का तरीका हाईटेक होगा, वही सूचनाओं संकलन में होने वाली गड़बड़ियां भी दूर हो जाएंगी. आशा बहनों की भागदौड़ कम होगी. उन्हें शासन की ओर से जारी होने वाले लाभ समय पर मिल पाएंगे.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, रामलला की आरती में हुए शामिल
आशा बहुओं को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है. आप समयबद्ध ढंग से अपनी उपलब्धियों को शासन के संज्ञान में ला देंगे तो शासन से मिलने वाला आपका मानदेय समय पर आपके पास पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में आशा बहुओं को करीब 5,350 रुपये मानदेय के रूप में मिल रहे हैं. इसे 6,000 रुपये तक किए जाने की कोशिश की गई है. मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में आशा बहुओं के योगदान की खुलकर प्रशंसा की. कहा कि आशा बहुओं के प्रयासों की वजह से सरकार ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने में सफल रही है. उन्होंने कहा कि अब यूपी किसी से पीछे नहीं है.
गोंडा में 34 आशा बहुओं को मिला स्मार्टफोन
वहीं, गोण्डा की 6 आशा बहुओं को भी मुख्यमंत्री ने स्मार्टफोन वितरित किया. जबकि जिले में विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र तथा जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने 34 आशा बहुओं को स्मार्ट फोन वितरित किया .जिलाधिकारी बताया कि गोंडा में 3083 आशाओं के सापेक्ष 1025 स्मार्ट फोन पहली खेप में प्राप्त हुए हैं. इसी तरह वाराणसी में महापौर मृदुला जायसवाल ने आशा कार्यकर्ताओं को स्मार्टफोन वितरित किया. महापौर मृदुला जायसवाल ने आगे बताया कि अर्बन एरिया में 285 एवं रूलर एरिया में 1950 स्मार्टफोन वितरण किया गया.