उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रुप में ली शपथ, सीएम योगी ने दी बधाई

उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी को सीएम योगी ने बधाई दी है. सीएम योगी ने ट्वीट में लिखा कि पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में उत्तराखंड सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करेगा. आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं.

पुष्कर सिंह धामी को सीएम योगी ने दी बधाई.
पुष्कर सिंह धामी को सीएम योगी ने दी बधाई.

By

Published : Jul 4, 2021, 8:06 PM IST

लखनऊ: पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रविवार यानी आज उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री को भाजपा के नेता और कार्यकर्ता बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने भी पुष्कर सिंह धामी को ट्वीट के जरिये शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

सीएम योगी ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर श्री पुष्कर सिंह धामी जी को अनन्त बधाई एवं शुभकामनाएं. पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और आपके नेतृत्व में उत्तराखंड सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करेगा. आपके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए मंगलकामनाएं.

इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Oath : पुष्कर सिंह धामी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई

पुष्कर सिंह धामी को पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है. रविवार को पुष्कर सिंह धामी के साथ सतपाल महाराज, डॉ. हरक सिंह रावत, बंशीधर भगत, यशपाल आर्य, बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडे, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, रेखा आर्य और स्वामी यतिस्वरानंद ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री

उधमसिंह नगर जिले के खटीमा से दो बार के विधायक रहे 45 साल के पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के अब तक के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं. धामी को तीरथ सिंह रावत की जगह मुख्यमंत्री पद सौंपा गया है. तीरथ सिंह रावत ने चार महीने से भी कम के अपने कार्यकाल के बाद प्रदेश में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुए शुक्रवार देर रात पद से इस्तीफा दे दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details