उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - विधानसभाध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जाएगा.

lucknow news
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Aug 14, 2020, 9:29 PM IST

Updated : Aug 14, 2020, 9:57 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है. स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास तथा आत्मनिर्भर भारत बनाने की अवधारणा को अंगीकृत करते हुए उत्तर प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ, समर्थ तथा सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कटिबद्ध है. राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों विशेष रूप से किसानों, गरीबों, वंचितों, शोषितों एवं उपेक्षित वर्ग के साथ-साथ प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है. केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमंदों को मिल रहा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 से जूझ रहा है. प्रदेश सरकार कोविड संक्रमण से निपटने के साथ-साथ रचनात्मक कार्यक्रमों तथा विकास गतिविधियों को तेजी से संचालित कर रहा है. सीएम ने कोविड से बचाव हेतु भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 को परंपरागत सादगी एवं हर्षोल्लास से मनाने की अपील की है.

विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित

यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि यह सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विजय स्मृति है. हम इस दिन को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं. इस दिन हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना प्राणोत्सर्ग कर दिया. राष्ट्र उत्सव के इस अवसर पर हमें आपसी सौहार्द के साथ ही देश की अखंडता को कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए.

Last Updated : Aug 14, 2020, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details