उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बजट देशवासियों की उम्मीदों को पूरा करेगा : CM योगी - सीएम योगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार-2 का पहला आम बजट आज लोकसभा में पेश किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी.

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री.

By

Published : Jul 5, 2019, 1:59 PM IST

Updated : Jul 5, 2019, 2:05 PM IST

लखनऊ: आज लोकसभा में आम बजट-2019 पेश किया गया. बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि किसी पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट पेश किया है. मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. बजट देश के लोगों की उम्मीदों को पूरा करेगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश करते हुए कहा कि देश की जनता ने पूर्ण बहुमत के साथ हमें दोबारा सरकार चलाने का मौका दिया है. लोकसभा चुनाव में लोगों ने हमें भरपूर वोट दिया. पहली बार महिला, युवा, बुजुर्गों ने अच्छा काम करने वाली सरकार पर भरोसा जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हमारी सरकार तेजी से काम कर रही है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की मदद कर रही है.

बता दें कि बजट का नाम इस बार 'बहीखाता' हैं. वित्त मंत्री ने अपने बजट में आने वाले दशक का लक्ष्य देश के सामने रखा. अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमारी सरकार ने कई नई योजनाओं को अमलीजामा पहनाया है. पिछले पांच साल में हमने देश की अर्थव्यवस्था का कायाकल्प करने का काम किया है. हमारा लक्ष्य लोगों के घरों में शौचालय और घरों में बिजली पहुंचाना था.

Last Updated : Jul 5, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details