लखनऊः यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के संकल्प के साथ प्रदेश का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत के बेस्ट चीफ मिनिस्टर घोषित किये गये हैं. एक सर्वे में सीएम योगी को 39.1 फीसदी लोगों ने बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर माना है. वहीं इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को दूसरी नंबर पर रहे. पब्लिक ने उन्हें 16 प्रतिशत वोट दिया. जबकि प. बंगाल की सीएम को 7.3 प्रतिशत वोट के साथ जनता ने तीसरे स्थान पर रखा.
गौरतलब है कि राज्य सरकारों के कामकाज को जानने और समझने के लिए एक निजी संस्था ने देश के अलग-अलग राज्यों में वहां की सरकार के शासन के साथ-साथ बेस्ट परफॉर्मिंग चीफ मिनिस्टर को लेकर सवाल पूछे गए थे. सर्वे के आधार पर देश की जनता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताया देश के 30 मुख्यमंत्रियों में से बेस्ट परफॉर्मिंग मुख्यमंत्री पर जनता ने सीएम योगी को पहले पायदान पर रखा. सर्वे में 39.1 फीसदी लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पंसद किया जो कि सबसे सबसे ज्यादा मत है.
सर्वे के मुताबिक सीएम योगी सबसे अच्छा काम कर रहे हैं. सर्वे के मुताबिक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता बीते 6 माह में 6 फिसदी घटी है. अगस्त 2022 में उनको 22 फीसदी वोट मिले थे. इसी तरह तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एम के स्टालिन रहे. जिन्हें 7.3 फीसदी लोगों ने सबसे वोट किया. ममता बनर्जी की लोकप्रियता भी अगस्त 2022 की तुलना में एक फीसदी घटी है.