लखनऊ: अलीगंज के पंचायतीराज भवन के सभागार में आयोजित विश्वकर्मा समाज के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी पहुंचे थे. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि राम सेतु को तोड़ने की कोशिश कांग्रेस ने की थी और उसी कांग्रेस का समर्थन समय समय समाजवादी पार्टी ने किया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने 45 लाख गरीबों को सरकारी आवास दिलवाया. पहले की सरकारें इनको वंचित रखती थी. आजमगढ़, गाजीपुर से आने वाले लोग एक्सप्रेस वे से आए होंगे. मऊ, जौनपुर से बेहतर कनेक्टिविटी दी है. नवंबर तक कानपुर में मेट्रो का संचालन शुरू होगा. भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से ये निर्माण कार्य हो रहे हैं. भगवान विश्वकर्मा देवशिल्पी के रूप में पूरी दुनिया में पूजे जाते हैं.
सीएम योगी ने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान से हमने परंपरागत कार्यों को आगे बढ़ाया है. 60 लाख लोगों को हमने कार्य दिए हैं. ये सम्मेलन बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आपको जागरूक करने के लिए किया गया है. उस समय भगवान विश्वकर्मा के पुत्र नल- नील न होते तो क्या सेतुबंध बन पाता. कांग्रेस ने 2005 में सेतुबंध तोड़ने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी. 2004 में कांग्रेस की सरकार को सपा ने बिना मांगे समर्थन दिया था. सेतुबंध तोड़ने की सोच वाली पार्टी को सपा ने समर्थन दिया. रामायण और राम के प्रति आस्था को चोट पहुंचाई. उन्होंने कहा कि सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करने वाले ये लोग हैं. इन लोगों ने प्रदेश को सिर्फ दंगे दिए. आज कोई समाज ये नहीं कह सकता कि उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.