नई दिल्ली/लखनऊ: पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत नाजुक बताई जा रही है. बीती रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी जेटली का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे. वहीं यूपी के सीएम योगी ने भी अस्पताल जाकर जेटली का हालचाल जाना.
जेटली की हालत नाजुक, हाल-चाल जानने पहुंचे सीएम योगी - दिल्ली समाचार
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें किडनी संबंधित समस्या है. अरुण जेटली का हाल जानने पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री और नेता एम्स पहुंच रहे हैं.
जेटली की हालत नाजुक, हाल-चाल जानने पहुंचे सीएम योगी
जेटली के एम्स में भर्ती होने के बाद एम्स प्रशासन की तरफ से पहला मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था, लेकिन उसके बाद से किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.