आशुतोष टंडन के आवास पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ :अयोध्या में यूपी कैबिनेट बैठक के बाद गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पूर्व मंत्री स्व. आशुतोष टंडन के चौक (लखनऊ) स्थित आवास पहुंचे. यहां पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.
आशुतोष टंडन के आवास पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ के निधन पर गहरा शोक जताया है. अपने सोशल मीडिया एक्स एकाउंट पर सीएम योगी ने लिखा कि 'उप्र सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ (पूर्व) के विधायक, आशुतोष टंडन ‘गोपालजी’ का निधन अत्यंत दुःखद है, वे एक जनप्रिय, कर्मठ, जुझारू राजनेता के रूप में वे सदैव याद किए जाएंगे. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!'बता दें कि आशुतोष टंडन भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यपाल, पूर्व मंत्री लालजी टंडन के सुपुत्र थे. आशुतोष टंडन योगी 1.0 में कैबिनेट मंत्री भी थे, वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
राज्यसभा सांसद और पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा भी आशुतोष टंडन के आवास पर पहुंचे
गोपाल जी का राजनीतिक सफर :आशुतोष टंडन पिता लालजी टंडन की राजनीतिक विरासत को संभाले हुए थे. साल 2012 में उन्होंने पहली बार लखनऊ उत्तर क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. वर्ष 2014 में लखनऊ पूर्वी क्षेत्र में उपचुनाव हुए जहां से आशुतोष टंडन ने जीत हासिल की और वह पहली बार विधायक बने. इसके बाद में वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव और वर्ष 2022 की विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने लगातार दो बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. वर्ष 2017 से 22 के बीच में मंत्री रहे. वर्ष 2019 में जब उनके पिता लालजी टंडन का निधन हुआ था. उसी समय वह बीमार होना शुरू हो गए थे वह कैंसर से पीड़ित हो गए. बताया जाता है कि इसी वजह से वर्ष 2022 में जीत के बावजूद उनको मंत्री नहीं बनाया गया. बीते करीब तीन महीने से वह लगातार मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने गुरुवार की दोपहर 12:05 बजे अंतिम सांस ली.
यह भी पढ़ें : पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे व विधायक आशुतोष का निधन, बीजेपी ऑफिस लाया गया पार्थिव शरीर
यह भी पढ़ें : लखनऊ में तमाम बड़े विकास कार्यों को कराने में लालजी टंडन की रही अहम भूमिका, पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे थे आशुतोष टंडन