गिरिडीह (झारखंड): उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के बेंगाबाद में बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में योगी आदित्यनाथ ने यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. यूपीए शासन पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार देश के विकास में बाधक है.
भाजपा शासन में राम मंदिर का रास्ता हुआ साफ. ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित क्षेत्र से मतदान कराकर लौटे मतदानकर्मी, चेहरे पर दिखी खुशी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके समर्थक दल देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ हैं. यूपीए सरकार देश की एकता और सौहार्द्र की दुश्मन है. यूपीए सरकार ने न सिर्फ देश को पीछे धकेला है, बल्कि देश विरोधी ताकतों का साथ देकर देश की एकता और अखंडता को भी खंडित करने का काम किया है.
भाजपा शासन में राम मंदिर का रास्ता हुआ साफ
सीएम योगी ने केंद्र की भाजपा सरकार के कामों का बखान करते हुए कहा कि भाजपा शासन में देश में रामराज्य स्थापित हुआ और लगातार देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का पहला 5 वर्ष देश के नागरिकों के विकास में गुजरा तो दूसरा 5 वर्ष राष्ट्रवाद के नाम समर्पित होगा. उन्होंने राम मंदिर, कश्मीर में धारा 370 और नागरिकता संशोधन बिल का जिक्र करते हुए भी कांग्रेस शासन पर तीखा प्रहार किया.
ये भी पढ़ें-रांची में यात्री बस में भीषण आग, सड़क पर मची अफरा-तफरी
योगी ने कहा कि कांग्रेस शासन राम मंदिर निर्माण में बाधा बन रही थी और कश्मीर से धारा 370 हटाने के भी खिलाफ थी. वहीं, अब जब देश में सीएबी लागू किया जा रहा है तो कांग्रेस और उसके समर्थक दल उसका विरोध कर रहे हैं. भाजपा शासन में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिलकर कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक राष्ट्र एक कानून की नींव रखी.
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जो घुसपैठिए देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे थे अब मोदी सरकार उन घुसपैठियों को देश से निकालने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. साथ ही जो शरणार्थी पड़ोसी मुल्कों से भारत में शरण लिए हुए हैं उन्हें भाजपा की सरकार भारत की नागरिकता दे रही है. उन्होंने लोगों की भावनाओं को छेड़ते हुए देश विरोधी यूपीए सरकार के खिलाफ एकजुट होकर मोदी सरकार को समर्थन देने की अपील की. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रवाद की दिशा में सार्थक कदम उठाने वाले सरकार को साथ देने के लिए बीजेपी प्रत्याशी प्रोफेसर जयप्रकाश वर्मा को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाएं और नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.
ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन निर्माण मामले पर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई, विस्तृत रिपोर्ट की मांग
जाति धर्म के नाम पर भाजपा नहीं करती भेदभाव
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति-धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करती है. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के तहत बीजेपी ने देश के सभी संप्रदाय, जाति, धर्म के मानने वालों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है, जिसका लाभ बिना किसी भेदभाव के सबको मिला है.
नहीं हुई झारखंड की बात
अपने पूरे संबोधन में झारखंड सरकार की उपलब्धियों और कार्यों का जिक्र योगी आदित्यनाथ ने नहीं किया. उन्होंने झारखंड प्रदेश की समस्याओं और रघुवर दास के कार्यों को लेकर कोई खास चर्चा नहीं की.