उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटलजी के मूल्यों और आदर्शों की याद दिलाती रहेगी उनकी प्रतिमा : योगी आदित्यनाथ - योगी आदित्यनाथ की खबरें

यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि अटलजी की प्रतिमा उनके मूल्यों और आदर्शों को याद दिलाती रहेगी.

etv bharat
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Dec 25, 2019, 8:50 PM IST

लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकभवन में अटलजी की भव्य अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण किया. समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेता मौजूद रहे. इस दौरान यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ ने कहा कि अटलजी की यह प्रतिमा उनके लोकतंत्र एवं जीवन मूल्यों और आदर्शों की याद दिलाती रहेगी.

योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया सवाल, सरकारी संपत्ति तोड़ने वाले बताएं उन्होंने सही किया या गलत

सीएम योगी ने कहा-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यूपी लगातार तरक्की की नयी इबारत लिख रहा है.
  • हमारा सारा फोकस समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करना है.
  • आयुष्मान भारत, कन्या सुमंगला, उज्जवला और सौभाग्य जैसी योजनाओं के जरिए हम यही कर भी रहे हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के अनावरण और उन्हीं के नाम से चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी (बटेश्वर) अटलजी के पूर्वजों की जन्मभूमि थी. अटलजी ने ग्वालियर से आकर उत्तर प्रदेश को कर्मभूमि बनाया. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत बलरामपुर से की, बाद में वह लखनऊ के हुए तो यहीं के होकर रह गये. बलरामपुर जो आकांक्षात्मक जिलों में से एक है वहां बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी का एक सैटेलाइट सेंटर खोला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अटल जी की प्रतिमा अनावरण का कल्याण सिंह को नहीं मिला आमंत्रण, उठ रहे सवाल

सीएम योगी ने कहा कि अटलजी के नाम से सुल्तानपुर रोड स्थित चक गजिरिया में खुलने वाले अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय से प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और पैरा मेडिकल कॉलेज संबद्ध होंगे. फिलहाल इनकी संख्या 356 है. नये संस्थान खुलने के साथ ही ये संख्या भी बढ़ती जाएगी. जब तक अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय बन नहीं जाता तब तक इसका कार्यालय राम मनोहर लोहिया चिकित्सा संस्थान से काम करेगा. अपने अब तक के कार्यकाल में स्वास्थ्य सेवाओं में हुए विस्तार का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक प्रदेश के सिर्फ 15 जिलों में ही मेडिकल कॉलेज थे. अब इनकी संख्या बढ़कर 45 हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details