उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी दिवस कार्यक्रम में बोले सीएम योगी, हर जिले की GDP का होगा आकलन

लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में रविवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम योगी समेत तमाम कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने जहां एक ओर स्थापना दिवस की लोगों को बधाई दी वहीं दूसरी ओर खिलाड़ियों और हुनरमंदों को सम्मानित भी किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jan 24, 2021, 10:43 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 11:30 AM IST

लखनऊ: 24 जनवरी 1950 को उत्तर प्रदेश के नाम से नोटिफिकेशन जारी हुआ, जिसके बाद एक प्रदेश भारत में जुड़ा, जिसे उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जाता है. रविवार को पूरे यूपी में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. वहीं लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे साथ में कैबिनेट के तमाम मंत्रियों ने भी शिरकत की. इस दौरान सीएम योगी ने संबोधितक करते हुए कहा कि अब प्रदेश के हर जिले की जीडीपी का आकलन किया जाएगा, जिससे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा मिलेगा.

अवध शिल्पग्राम में सीएम योगी ने संबोधित किया
उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस का कार्यक्रम 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक किया जाएगा. यह 3 दिवसीय कार्यक्रम है. रविवार को शिल्पग्राम में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए कलाकारों ने अपने हुनर को दिखाया साथ ही साथ सीएम योगी ने खिलाड़ियों और अलग-अलग क्षेत्रों में अपने हुनर को दिखाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अभिभाषण में कहा, "यह स्थापना दिवस साल 2018 से मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की जनता ने जिस वक्त सत्ता परिवर्तन करते हुए भाजपा के हाथों में प्रदेश की बागडोर दी उसके बाद तत्कालीन राज्यपाल ने स्थापना दिवस मनाए जाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए, जिसका सरकार की कैबिनेट ने भरपूर समर्थन किया और साल 2018 से ही उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. स्थापना दिवस मनाया जाने के साथ-साथ हर बार प्रदेश के लोगों के लिए लाभकारी योजनाओं का भी शुभारंभ किया जाता है."

सीएम योगी ने कहा, "उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 24 जनवरी साल 2018 से वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई, आज उत्तर प्रदेश का चौथा स्थापना दिवस संस्करण मनाया जा रहा है, इस अवसर पर प्रदेश के लोगों को कई सौगात दी गई. जो कामगार यूपी और देश-विदेश में में कहीं भी काम करते हैं और उनका आदर रजिस्ट्रेशन सरकार के पोर्टल पर है तो उन्हें महामारी जैसी समस्याओं में परेशान नहीं होना पड़ेगा. प्रदेश सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी." उन्होंने कहा, "हमने इंफ्रास्ट्रक्चर कम होने के बावजूद भी कोरोनावायरस महामारी से बेहतर तरीके से निपटा है वहीं अब भारत में वैक्सीनेशन भी शुरू हो गया है. साथ ही साथ भारत अपने मित्र दोस्तों को वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को यूपी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले को सक्षम बनाने की बात कही. मुख्यमंत्री ने कहा, "जिस तरह से यूपी दिवस का कार्यक्रम लखनऊ में मनाया जा रहा है वैसे ही हर जिले में मनाया जाएगा."

Last Updated : Jan 25, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details