नई दिल्लीः सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को करावल नगर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट और जगदीश प्रधान के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. योगी ने कहा कि हमने यूपी में गंगा को साफ कर दिया है और गंगा यात्रा का समापन कर आया हूं. केजरीवाल यहां जनता को यमुना का जहरीला पानी पिलाकर बीमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमारी सरकार ने दिल्ली में अवैध कालोनियों को वैध कर दिया. साथ ही कहा कि अब वहां के लोगों को भी सरकारी सुविधाएं मिल सकेंगी.
8 फरवरी को होना है मतदान
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 के लिए अब सिर्फ 6 दिन का समय बचा है. अगले सप्ताह शुक्रवार की शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. ऐसे में शनिवार से लेकर 6 फरवरी (बृहस्पतिवार) तक दिल्ली में कांग्रेस, भाजपा और आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेताओं की रैलियां आयोजित की जा रही हैं. वहीं 8 फरवरी को दिल्ली में मतदान होना है.
सीएए की आड़ में देश बांटने का हो रहा काम
सीएम योगी ने कहा सीएए की आड़ में पाकिस्तान समर्थन के नारे लग रहे हैं. सीएए को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस देश को बांटना चाहती है. उन्होंने कहा पब्लिक संपत्ति को नष्ट करने वालों से वसूली करना हमने प्रारंभ कर दिया है. केजरीवाल कुछ दिन पहले लोकपाल की मांग कर रहे थे, अब इनके मंत्री ही सबसे भ्रष्ट निकल रहे हैं. योगी ने पूछा ये अपने ही सरकार में लोकपाल क्यों नहीं लागू करते?