उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला पंचायतें विकास की रीढ़, सही प्लानिंग से करें कार्य : योगी आदित्यनाथ - योगी आदित्यनाथ ने जिला पंचायत अध्यक्षों को संबोधित किया

सीएम योगी ने मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्षों के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने पंचायत अध्यक्षों को बेहतर रणनीति बनाकर विकास कार्य करने की सलाह दी.

योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 28, 2021, 8:15 PM IST

लखनऊ :सीएम योगी ने मंगलवार को लखनऊ स्थित योजना भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया. संबोधन के दौरान सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण का अपना अनुभव होता है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक-दूसरे से जानने समझने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि जब हम संसद जाते हैं, तो हमारा प्रशिक्षण होता है. जब हम मुख्यमंत्री के दायित्व पर आए, तो भारत सरकार के सहयोग से प्रशिक्षण दिया गया था.

सीएम ने कहा कि जिला पंचायत त्रिस्तरीय पंचायत की रीढ़ है, इसलिए आपकी बड़ी जिम्मेदारी है. जिले के अंदर सभी जिला पंचायत अध्यक्ष 15 लाख से लेकर 65 लाख तक आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. इतनी आबादी दुनिया के किसी किसी देश की भी नहीं होती. उन्होंने कहा कि अगर हमने सही प्लानिंग कर ली, तो सफलता हमारे कदम चूमेगी. हमें सही प्लानिंग से विकास कार्यों को रफ्तार देना है. आपको अपनी ताकत और पॉवर का इस्तेमाल जनता के हित के लिए करने होंगे.

संबोधन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाम लिए बगैर विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पहले देश के अंदर अविश्वास की स्थिति थी, रोज भ्रष्टाचार की नई कथा देखने को मिलती थी. देश में अव्यवस्था और दुनिया में साख गिरती जा रही थी. 7 वर्ष पहले किसान आत्महत्या करता था, लेकिन आज जो कार्य हुए या हो रहे हैं उन सभी योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है. भारत के नागरिक को शासन की विकास योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए. हर गरीब को शौचालय, रसोई गैस, क्यों मिलना चाहिए.

जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रशिक्षण शिविर में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज महामारी के दौर में प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति ने सबको संबल दिया है. पीएम मोदी ने घर-घर राशन देकर जीवन देने का कार्य किया है. जिला पंचायत अध्यक्षो से सीएम ने कहा कि आपकी जिम्म्मेदारी ज्यादा है, दुनिया के मॉरीशस, वेटिकन सिटी की आबादी आप के जिलों से कम है.

जीवन कितना लंबा जिया, ये महत्वपूर्ण नहीं है, व्यक्ति ने जीवन को किस तरह जिया यह महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि पंचायत अध्यक्षों में महिलाओं की अधिक भागीदारी रही है. उनकी जिम्मेदारी, परिवार, गृहस्थी सबको संभालने की होती है. मेरा मानना है, कि जो परिवार को मैनेज कर सकता है वह जिले को भी संभाल सकता है.

सीएम ने पंचायत अध्यक्षों से कहा कि वह अपने जिले की पहचान को जानें. एक जिला एक उत्पाद रोजगार का बड़ा माध्यम है. यदि जिला पंचायत इसका एक डिस्प्ले बनाकर अपने जिले में लगाएंगे, तो लोगों का आकर्षण बनेगा. सीएम ने कहा, कि हमने 2018 में इस योजना को लागू किया था. उसके बाद भारत सरकार ने इस योजना को जाना और समझा. भारत सरकार ने इस योजना का बजट भी तय कर दिया.

इसे पढ़ें- कन्हैया कुमार-जिग्नेश मेवानी ने थामा कांग्रेस का हाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details