लखनऊः अलीगंज स्थित पंचायती राज भवन में भारतीय जनता पार्टी ने सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन अनुसूचित मोर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया. सम्मेलन में आए सोनकर समाज लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आपके समाज पर झूठे मुकदमे लगाते थे और रामजन्मभूमि पर आतंकी हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापस करते थे, वो आपके हितैषी कभी नहीं हो सकते.
सीएम ने कहा कि उनकी मंशा साफ थी, पेशेवर दंगाइयों, आतंकियों के मुकदमे वापस लेते थे. दबे कुचले समाज पर झूठे मुकदमे लगाते थे. इसे याद रखने की आवश्यकता है. सीएम ने कहा कि समाज के हित के लिए, देश हित के लिए क्या किया गया है. कोरोना कालखंड में कितने काम किए हैं. ये मॉडल बताने की जरूरत है. इस अवसर पर इस समाज से जुड़े संत बाबा दुर्बलनाथ जी को नमन करता हूं.
सोनकर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम देश की बात करते हैं तो हमको ध्यान में रखना होगा कि आजादी के समय इस अनुसूचित समाज के दो लोग थे. जो उस समय दलित की आवाज थे, बाबा साहेब आंबेडकर जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण की और संविधान निर्माता बने, दूसरे आजादी के कालखंड के दौरान, बंगाल में जन्मे जोगेंद्र नाथ मंडल, विद्वता और उस समय दबे कुचलो की आवाज बनकर दोनों उभरे थे.