उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्प्रचार करने वाले विपक्ष को किसानों की समृद्धि अच्छी नहीं लगती: सीएम योगी

सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए किसानों के खुशहाली की कामना की. इस दौरान उन्होंने मोहनलाल गंज ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि दुष्प्रचार करने वाले विपक्ष को किसानों की समृद्धि अच्छी नहीं लगती है. विपक्ष किसानों को बरगला रही है.

सीएम योगी ने किसानों का किया संबोधित.
सीएम योगी ने किसानों का किया संबोधित.

By

Published : Dec 25, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए किसानों के खुशहाली की कामना की. उन्होंने मोहनलाल गंज ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कृषि के बारे में पता भी नहीं है, जिन्हें मोदी सरकार में हो रही किसानों की समृद्धि अच्छी नहीं लगती वे दुष्प्रचार कर रहे हैं.

पिछली सरकारों में नौकरी में था भ्रष्टाचार
मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकारों में सरकारी नौकरी दिए जाने की व्यवस्था पर सवाल उठाया. पहले की सरकारों में नौकरी देने में भ्रष्टाचार चरम पर था. सीएम योगी ने कहा कि पहले नौजवानों को नौकरी में बोली लगती थी. आवेदन शुरू होते ही मोल भाव करने के लिए लोग निकल पड़ते थे. नौकरी निकलते ही झोला लेकर वसूली पर लोग निकल पड़ते थे. अब वे ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें पता है कि नौकरी के नाम पर नौजवानों से वसूली करते पकड़े गए तो जिंदगी जेल में बितानी पड़ेगी. हमारी सरकार में चार साल पूरा करने के साथ ही चार लाख नौकरी दी जा चुकी होगी. यह नौकरी पुरानी सरकारें भी दे सकती थीं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. उन्हें सिर्फ राजनीति करनी थी.

माफियाओं के छाती पर चल रहा बुलडोजर
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से पहले सीएम योगी ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार ने काम किया. आज हमारी सरकार में माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चल रहा है. किसानों को ट्रैक्टर बांटे जा रहे हैं. 2017 में जब हम आए तो सबसे पहला काम किसानों के ऋण माफी का कार्यक्रम किया. केंद्र के सहयोग से 20 लाख हेक्टेयर सिंचाई की व्यवस्था देने जा रहे हैं. किसानों के जीवन मे खुशहाली लाने के लिए काम किया जा रहा है. कुछ लोग किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

चौधरी चरण सिंह के क्षेत्र की चीनी मिल की समस्या दूर की
हमारी सरकार में कोई भी चीनी मिल बेची नहीं गई. चौधरी चरण सिंह के क्षेत्र की रमाला चीनी मिल के विस्तारीकरण की मांग तीन दशक से हो रही थी. वह भी हमारी सरकार ने किया. जिन्हें कृषि के बारे में पता नहीं, जिन्हें किसानों की समृद्धि अच्छी नहीं लगती, उन्होंने पहले जातियों और धार्मिक आधार पर लड़ाई कराकर समाज के तानेबाने को छिन्न भिन्न करने की कोशिश की. अब वे कृषि कानूनों को लेकर दुष्प्रचार करने में जुट गए हैं. आजादी से अबतक प्रदेश के सभी जिलों को कृषि विज्ञान केंद्र नहीं मिल पाया था. पिछले तीन सालों में 20 कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित किये गए. पीएम मोदी दो करोड़ 30 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रुपये की किश्त में भेज रहे हैं. सीएम योगी ने कुछ किसानों को ट्रैक्टर की चाबी व अन्य कृषि उपकरण भी वितरित किए. इस मौके पर सांसद कौशल किशोर, बीजेपी अवध क्षेत्र के अध्यक्ष शेष नारायण मिश्र, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, एसीएस गृह अवनीश अवस्थी, एसीएस सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ज्ञात हो कि अटल जी की जयंती पर सरकार की तरफ से सभी ब्लॉकों और भाजपा की तरफ से करीब ढाई हजार स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और किसान शामिल हुए. कार्यक्रम में एलईडी लगाकर पीएम मोदी के सम्बोधन को सुनने की व्यवस्था की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details