लखनऊ: व्यापारी सम्मेलन में राजधानी पहुंचे सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि पहले की सरकारों में व्यापारियों को परेशान किया जाता था, पहले की सरकार में माफियाओं का बोलबाला था. हमने माफियाओं बुल्डोजर चलाने का काम किया है. योगी ने कहा कि प्रदेश में यदि किसी माफिया ने किसी गरीब, मजदूर की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की तो उस शत्रु संपत्ति पर सरकार का बुल्डोजर चलेगा. उन्होंने कहा कि अब अगर कोई अपराधी हमारी बहन-बेटी की तरफ हाथ उठाएगा तो पुलिस की गोली उसका जवाब देती है. सीएम ने कहा कि एक बिटिया से मिलकर मैंने पूछा कि स्कूल जाती हो, डर तो नहीं लगता है तो वह बोली अब नहीं लगता है, पहले लगता था.
हमारी सरकार को बताते हैं बुल्डोजर वाली सरकार
सीएम ने कहा कि जब किसी माफिया पर कार्रवाई होती है तो सपा को बड़ा दुःख होता है. यदि किसी माफिया पर कार्रवाई होती है तो वह हमारी सरकार को बुल्डोजर वाली सरकार कहते हैं. मैं उनको बता देना चाहता हूं कि यदि किसी गरीब, व्यापारी की जमीन पर कब्जा करेंगे तो हमारा बुल्डोजर जरूर चलेगा. सीएम योगी ने कहा कि डीजीपी आवास के 500 मीटर पर एक बड़े माफिया का भवन बना था, हमने उसके पेपर निकलवाए और उस भवन पर बुल्डोजर चलवा दिया.
पिछली सरकारों ने किया व्यापारियों का शोषण
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश निवेश के मामले में दूसरे स्थान पर है और यूपी में निवेश करने वाले लोगों का पैसा प्रदेश में सुरक्षित रहेगा और वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे. हमारी सरकार में व्यापारियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा मिला है. प्रदेश की अर्थव्यवस्था के मामले में योगी ने कहा कि पहले की सरकार में अर्थव्यवस्था के मामले में यूपी छठे स्थान पर था. आज उत्तर प्रदेश अर्थव्यवस्था के मामले में दूसरे नंबर पर है. एक जनपद एक उत्पाद को लेकर सीएम ने कहा कि यूपी इस दिशा में पहले से संपन्न था लेकिन, सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों ने व्यापारियों का शोषण किया, जिसके बाद परंपरागत उद्योग जैसे- लखनऊ की चिकनकारी, पीलीभीत की बांसुरी, मुरादाबाद का पीतल उद्योग बंद हो गया था. पिछली सरकारों ने इसको बढ़ावा नहीं दिया था. जब बीजेपी की सरकार आई तो हमने इसकी ब्रांडिंग की. हमारी सरकार ने 7 लाख व्यापारियों को एक जनपद एक उत्पाद से जोड़ा. जिससे आज वह अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं.