उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-अजहा की बधाई - सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को दी ईद उल अजहा की बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रदेशवासी ईद का त्यौहार प्यार और सौहार्द के साथ मनाएं.

कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 11, 2019, 7:23 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार मिल जुलकर प्रेम, सौहार्द और शांति के साथ मनाएं. बकरीद का त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.
  • सीएम योगी ने बधाई संदेश में कहा कि कि ईद-उल-अजहा का त्यौहार सभी को मिल जुलकर साथ रहने और सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है.
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने समस्त देशवासियों एवं विशेषकर प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की बधाई देते हुए लोगों के सुखमय जीवन की कामना की.
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा त्याग और बलिदान के प्रति आदर व्यक्त करने वाला पर्व है.
  • इजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाने वाला यह पर्व वास्तव में ईश्वर की रजामंदी को प्राथमिकता देते हुए त्याग के मर्म को दर्शाता है.
  • राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बधाई संदेश में कहा कि ऐसे पर्वों के माध्यम से खुशियां बांटने और दुख कम करने की प्रेरणा लेनी चाहिए.
  • राज्यपाल ने विश्वास व्यक्त किया कि ईद-उल-अजहा के माध्यम से समाज में नये सद्भाव का संचार होगा, जो देश और प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details