लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में पॉलिथिन बैन से लेकर छुट्टा जानवरों के संरक्षण तक की हकीकत जानने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाया गया है.
लखनऊ: सभी आयोग के अध्यक्षों के साथ सीएम की समीक्षा बैठक - सीएम योगी की समीक्षा बैठक
सीएम की समीक्षा बैठक में पॉलिथिन बैन और आवारा पशुओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में सभी अधिकारियों को पूरे आंकड़ों के साथ मौजूद रहने के लिये कहा गया है.
सीएम योगी की समीक्षा बैठक
क्या है पूरा मामलाः
- सीएम योगी प्रदेश के नगर आयुक्त के साथ ही मंडलायुक्त और जल निगम के एमडी के साथ बैठक करेंगे.
- सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने जिलों के पर्याप्त आंकड़ों के साथ बैठक में पहुंचें.
- बैठक में अधिकारियों से जानकारी ली जाएगी कि छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए अब तक क्या प्रयास किए गए हैं और कहां-कहां दिक्कतें आ रही हैं.
- बैठक में शहर की सफाई, पॉलिथीन पर रोक, स्मार्ट सिटी, अमृत योजना, नमामि गंगे, गौवंश संरक्षण जैसे मुद्दों पर समीक्षा होगी.