लखनऊ:5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा. शिक्षक दिवस से ठीक पहले 4 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षकों को सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री प्रदेश भर से चयनित 49 शिक्षकों का सम्मान करेंगे. इसके अलावा आज ही बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर मिड-डे मील तक की निगरानी के लिए तैयार प्रेरणा ऐप और प्रेरणा वेब पोर्टल भी लॉन्च करेंगे.
पुरस्कार के लिए शिक्षक चयनित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 49 शिक्षकों को उनके शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए सम्मानित करेंगे. राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित होने वाले इन शिक्षकों को 25-25 हजार रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जाएगा. इस बार उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में से 49 जिलों में ही पुरस्कार के लिए शिक्षक चयनित हुए हैं.