उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर: दलितों के घर फूंकने का मामला, सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए - लखनऊ खबर

जौनपुर जिले के भदेठी गांव में दलित के घर फूंकने का मामला सामने आया है. इस मामले में मुख्यमंत्री ने अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही पीड़ित परिवारों को 10 लाख 26 हजार 450 रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

By

Published : Jun 11, 2020, 4:00 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के भदेठी गांव की घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए. प्रकरण में स्थानीय एसएचओ द्वारा बरती गई लापरवाही पर गंभीर रुख अपनाते हुए उन्होंने एसएचओ के विरुद्ध तत्काल विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.
मुख्यमंत्री ने दिए आर्थिक सहायता देने के निर्देशमुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष से 10 लाख 26 हजार 450 रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. उन्होंने पीड़ित परिवारों को समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुमन्य एक लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास भी उपलब्ध कराया जाएं.जौनपुर में दलितों के घर फूंकने का मामला सामने आया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details