लखनऊ: चीन से जन्मा कोरोना वायरस अब विश्व भर के 150 से अधिक देशों में फैल चुका है. इससे अछूता भारत भी नहीं रह सका. देश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं यूपी में सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है. इन सबके बीच यूपी सरकार ने कई एडवाइजरी जारी की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि तहसील दिवस, समाधान दिवस, आरोग्य मेला और जनता दर्शन का आयोजन 2 अप्रैल 2020 तक स्थगित रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में केवल आकस्मिक सेवाएं प्रदान की जाएं. गैर जरूरी ओपीडी और जांचें 31 मार्च तक स्थगित रखी जाएं, जिससे अस्पतालों में अनावश्यक भीड़ न हो.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि निजी क्षेत्र के संस्थानों एवं नियोक्ताओं को इस हेतु प्रेरित किया जाए कि जहां तक सम्भव हो कर्मचारियों को घर से कार्य करने की अनुमति दी जाए. इस व्यवस्था को सरकारी विभागों एवं संस्थानों में भी आवश्यकतानुसार लागू कराया जाए. स्कूलों व कॉलेजों के प्रिंसिपल तथा प्रबंधन यह सुनिश्चित करें कि दो अप्रैल तक शिक्षकगण एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ भी विद्यालय नहीं आएंगे.