लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के नये युग के कम्पोजिट सिलेंडर का शुभारम्भ किया. उन्होंने इस कम्पोजिट सिलेंडर के लिए इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलेंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. लखनऊवासियों के लिए यह सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबरयुक्त सिलेंडर का लाभ मंगलवार से मिलने लगेगा.
इस अवसर पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलोग्राम कम्पोजिट सिलेंडर मुख्यमंत्री को भेंट किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि फाइबर से बना होने के कारण यह स्टील सिलेंडर की तुलना में करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है. पारदर्शी होने के कारण उपभोक्ता सिलेंडर में एलपीजी की मात्रा का भी अवलोकन कर सकेंगे. इससे उन्हें अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय से रिफिल ऑर्डर कर सकेंगे.