उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली से पहले सीएम की सौगात: आज से मिलेगा पारदर्शी फाइबरयुक्त सिलेंडर - कम्पोजिट सिलेंडर का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के नये युग के कम्पोजिट सिलेंडर का शुभारम्भ किया. राजधानी के लोगों के लिए यह सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Nov 1, 2021, 10:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 4:55 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर इंडियन ऑयल के नये युग के कम्पोजिट सिलेंडर का शुभारम्भ किया. उन्होंने इस कम्पोजिट सिलेंडर के लिए इंडियन ऑयल को बधाई देते हुए कहा कि इस सिलेंडर से जनता को एक नया विकल्प मिलेगा. लखनऊवासियों के लिए यह सिलेंडर उपलब्ध हो चुका है. इसके अलावा गोरखपुर, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी में भी जनता को इस पारदर्शी फाइबरयुक्त सिलेंडर का लाभ मंगलवार से मिलने लगेगा.


इस अवसर पर इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक और राज्य प्रमुख डॉ. उत्तीय भट्टाचार्य ने पहला 10 किलोग्राम कम्पोजिट सिलेंडर मुख्यमंत्री को भेंट किया. उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि फाइबर से बना होने के कारण यह स्टील सिलेंडर की तुलना में करीब 50 प्रतिशत हल्का, सुविधाजनक एवं जंगरोधक है. पारदर्शी होने के कारण उपभोक्ता सिलेंडर में एलपीजी की मात्रा का भी अवलोकन कर सकेंगे. इससे उन्हें अचानक से एलपीजी खत्म होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय से रिफिल ऑर्डर कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ेःसीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को संचालित करने के दिए निर्देश

इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि लखनऊ, वाराणसी एवं कानपुर बॉटलिंग प्लाण्ट में कम्पोजिट सिलेंडरों का उत्पादन पूरी क्षमता से हो रहा है. यह आकर्षक फाइबर सिलेंडर ग्राहकों को 05 एवं 10 किलोग्राम वैरिएंट में उपलब्ध होगा. इंडियन कम्पोजिट सिलेंडर इंडियन ऑयल की एक नवीनतम एलपीजी पेशकश है, जोकि ब्लो मोल्डेड इनर लाइनर से बनी एक तीन परत निर्माण है.

इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, जल शक्ति मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव वित्त एस राधा चौहान सहित वरिष्ठ अधिकारी तथा इंडियन ऑयल के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय के महाप्रबन्धक (एलपीजी) अरुण प्रसाद, मुख्य प्रबन्धक संजीव कुमार त्रिपाठी तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

Last Updated : Nov 2, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details