उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी मनाएगा स्थापना दिवस, निकलेगी गंगा यात्रा-योगी ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, 27 से 31 जनवरी तक होने वाली गंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

etv bharat
मुख्यमंत्री ने गंगा यात्रा की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक.

By

Published : Jan 22, 2020, 8:37 AM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा को लेकर तैयारियों को लेकर अधिकारियों को साथ बैठक की. इस दौरान कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक गंगा यात्रा के बाद दो फरवरी को प्रदेश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेला का आयोजन किया जाएगा. आने वाले दिनों में प्रदेश के यह चार बड़े कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिए सुरक्षा और व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारी पूरी होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार की रात लोक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गंगा यात्रा को लेकर संबंधित जिलों के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 27 से 31 जनवरी तक गंगा यात्रा निकाली जाएगी. गंगा किनारे वाले सभी जिले पांचों दिन गंगा जी को निर्मल और अविरल बनाने वाले जागरूक कार्यक्रम आयोजित करें. इस दैरान गंगा तालाब, गंगा पार्क विकसित कर लोगों को इससे जोड़ें.

सीएए पर जिलाधिकारियों को निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अराजक तत्व सीएए के विरोध की आड़ में माहौल खराब करना चाहते हैं. ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस है. इसे लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, जिससे पुलिस और प्रशासन को हर गतिविधि पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर सभी सरकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराया जाए. ऐसे लोगों पर नजर रखी जाए ताकि वह कहीं से कोई गड़बड़ी न करने पाएं. उनसे सख्ती से निपटने का पूरा पुख्ता इंतजाम किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details