लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कुछ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. वन विभाग की समीक्षा बैठक, युवा महोत्सव की तैयारी और यूपी दिवस की तैयारी को लेकर शाम को कई बैठकें करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को तीन महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन विभाग के महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक, अपर मुख्य सचिव राजस्व, सचिव और खनन निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
युवा महोत्सव की तैयारी में योगी सरकार जुटी है. 12 जनवरी को युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता उपस्थित रहेंगे. युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रमुख सचिव युवा कल्याण, आयुक्त लखनऊ मंडल और जिला अधिकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहेंगे.