उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ: योगी देंगे अधिकारियों को निर्देश, आज होंगी 3 बड़ी बैठकें

By

Published : Jan 6, 2020, 3:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोकभवन में अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने वाले हैं. इसमें यूपी दिवस और युवा महोत्सव की तैयारियों को लेकर भी बातचीत की जायेगी.

etv bharat
सीएम योगी युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर करेंगे बैठक

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कुछ महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. वन विभाग की समीक्षा बैठक, युवा महोत्सव की तैयारी और यूपी दिवस की तैयारी को लेकर शाम को कई बैठकें करेंगे.

सीएम योगी युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर करेंगे बैठक.
अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को तीन महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वन विभाग के महत्वपूर्ण प्रकरणों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान प्रमुख सचिव वन, प्रमुख वन संरक्षक, अपर मुख्य सचिव राजस्व, सचिव और खनन निदेशक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.

युवा महोत्सव की तैयारी में योगी सरकार जुटी है. 12 जनवरी को युवा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता उपस्थित रहेंगे. युवा महोत्सव की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रमुख सचिव युवा कल्याण, आयुक्त लखनऊ मंडल और जिला अधिकारी समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद रहेंगे.


इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: मुलायम से मिलीं राज्यपाल, दी नववर्ष की बधाई और जाना सेहत का हाल

इसके अलावा योगी सरकार ने यूपी दिवस की भी तैयारी शुरू कर दी है. 24 नवंबर को यूपी दिवस प्रदेश भर में मनाया जाएगा. योगी सरकार में ही पहली बार यूपी दिवस मनाए जाने का सिलसिला शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details