लखनऊ:जिस हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जन-जन की समस्याओं को सुलझाने का काम किया जाता है, आज वही हेल्पलाइन संकट में है. बुधवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कार्यरत 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस बिल्डिंग में यह कार्यालय स्थित था, उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है, जिससे कि समय रहते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.
ईटीवी भारत की टीम गुरुवार को राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित साइबर टावर में बने सीएम हेल्पलाइन कार्यालय पहुंची. जिस बिल्डिंग में सीएम हेल्पलाइन ऑफिस बना हुआ है, उस पूरी बिल्डिंग में करीब 20 बड़ी कंपनियों के ऑफिस भी हैं, जिसे कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद अब बंद कर दिया गया है.