उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सीएम हेल्पलाइन बंद, बिल्डिंग सील

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं अब साइबर टावर में स्थित सीएम हेल्पलाइन में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां के 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद सीएम हेल्पलाइन को एहतियातन 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया.

cm helpline closed
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद सीएम हेल्पलाइन बंद.

By

Published : Jun 11, 2020, 4:21 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 6:03 PM IST

लखनऊ:जिस हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के जन-जन की समस्याओं को सुलझाने का काम किया जाता है, आज वही हेल्पलाइन संकट में है. बुधवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि सीएम हेल्पलाइन सेंटर में कार्यरत 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस बिल्डिंग में यह कार्यालय स्थित था, उसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की जा रही है, जिससे कि समय रहते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके.

साइबर टावर.

ईटीवी भारत की टीम गुरुवार को राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके में स्थित साइबर टावर में बने सीएम हेल्पलाइन कार्यालय पहुंची. जिस बिल्डिंग में सीएम हेल्पलाइन ऑफिस बना हुआ है, उस पूरी बिल्डिंग में करीब 20 बड़ी कंपनियों के ऑफिस भी हैं, जिसे कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद अब बंद कर दिया गया है.

देखिए ग्राउंड रिपोर्ट...

बिल्डिंग में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही जरूरी कर्मचारी, जिनका जाना अनिवार्य रहता है, उनका भी टेंपरेचर और तमाम जानकारी गार्ड के माध्यम से ली जा रही है. उसके बाद ही बिल्डिंग में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

लखनऊ: सीएम हेल्पलाइन में कोरोना ने दी दस्तक, 9 कर्मचारी संक्रमित

सीएम हेल्पलाइन कार्यालय में करीब 1200 कर्मचारी कार्यरत हैं. इनमें से 120 कर्मचारियों के लिए गए सैंपल की जांच करने पर 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियातन क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया में तब्दील करने की हिदायत दी गई, जिसके बाद इस पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 6:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details