लखनऊ:मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 में कार्यरत कर्मचारी वेतन न मिलने से खासा नाराज हैं. राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने सैकड़ों कर्मचारियों ने इसको लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
लखनऊ: नाराज सीएम हेल्पलाइन कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - सीएम हेल्पलाइन 1076
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 के कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने के कारण इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सामने प्रदर्शन किया. बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हेल्पलाइन की शुरूआत की है.
सीएम हेल्पलाइन 1076 के कर्मचारियों ने शुरू किया प्रदर्शन.
सीएम हेल्पलाइन 1076 के कर्मचारियों ने जताया विरोध
- अभी कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेल्पलाइन 1076 की शुरुआत की है.
- उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि हेल्पलाइन से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
- मुख्यमंत्री ने हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निस्तारण के आधार पर विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रमोशन और डिमोशन करने के निर्देश भी दिए थे.
- सीएम ने कहा था कि हेल्पलाइन से जुड़े अधिकारियों के परफारमेंस को उनकी सर्विस बुक में दर्ज किया जाएगा, ताकि इसके आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.