लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को ऊर्जा विभाग के कामकाज की समीक्षा की गई. इस बैठक में सीएम ने अफसरों को बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई क्षेत्रों में निर्धारित रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति न होने की शिकायतें मिल रही हैं. ऊर्जा विभाग और पॉवर कॉर्पोरेशन यह सुनिश्चित करे कि पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार सभी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति हो.
सीएम ने कहा कि हम पूरे प्रदेश में 24 घंटे बिना रुकावट बिजली आपूर्ति के लिए वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि नगरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से करें. जिन घरों में अब भी बिजली कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें पात्रता के अनुसार सौभाग्य योजना के अंतर्गत कनेक्शन दिये जाएं. ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक सुधार की जरूरत है.
पढ़ेंः जलशक्ति विभाग की बैठक में सीएम योगी बोले- माफियाओं को न दिए जाएं ठेके