उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने दिया 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की समस्या के निस्तारण का आदेश, जानें क्या है मामला - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

शासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. साथ ही राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को भी वह गंभीरता से ले रहे हैं.

69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की समस्या के निस्तारण के सीएम ने दिए आदेश
69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों की समस्या के निस्तारण के सीएम ने दिए आदेश

By

Published : Dec 23, 2021, 10:04 PM IST

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण विसंगति दूर करने को लेकर शासन के बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं.

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों ने मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़े अभ्यर्थियों की आरक्षण संबंधी विसंगति समस्या के तत्काल न्याय संगत समाधान के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें :सीएम योगी 24 दिसंबर को प्रदेशवासियों को देंगे आयुष अस्पतालों का तोहफा

शासन से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं. साथ ही राजधानी लखनऊ के इको गार्डन में अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को भी वह गंभीरता से ले रहे हैं.

अभ्यर्थियों की तरफ से आरक्षण घोटाले की बात कही जा रही थी. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद अभ्यर्थियों को कुछ राहत मिला. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले का संज्ञान लेने के बाद अब समस्या का समाधान हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details