लखनऊ: प्रदेश में ठंड ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ठंड के दौरान हुई बारिश को देखते हुए प्रदेश के सभी नगर निकायों और जिला प्रशासन को गरीबों और निराश्रितों के लिए संचालित रैन बसेरों की लगातार निगरानी और हर हाल में जरूरतमन्दों को कम्बल और अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिया निर्देश, लगातार हो रैन बसेरों का निरीक्षण - रैन बसेरों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड के चपेट में है. ठंड को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिले में रैन बसेरों का लगातार निरीक्षण किया जाए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
ठंड का कहर जारी
- पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
- विगत दिनों हुई बारिश ने मौसम को और भी ठंडा बना दिया है.
- लोग ठंड की वजह से घर में ही दुबके हुए हैं.
- ठंड के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को रात में भ्रमण कर रैन बसेरों का निरीक्षण करने तथा वहां सभी निर्धारित सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
- प्रदेश सरकार का दावा है कि अब तक जरूरतमन्दों के बीच पांच लाख से अधिक कम्बल वितरित किया जा चुका हैं.
- प्रदेश में वर्तमान समय में 2500 से अधिक रैन बसेरे संचालित हैं.
- मुख्यमंत्री ने सामाजिक संगठनों से भी आह्वान किया है कि वह जरूरतमन्दों की मदद में आगे आएं.
इसे भी पढ़ें -अयोध्या: रैन बसेरे में भरा पानी, कड़कड़ाती ठंड में ठिठुर रहे यात्री