लखनऊ. विधानसभा चुनाव 2022 से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार ने किसानों के लिए एक बड़ी राहत दी है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को किसानों के बिजली बिल में 50 फीसद की छूट देने का बड़ा एलान किया है. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले किसानों की नाराजगी दूर करने को लेकर यह एक बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें :निजी क्षेत्र नहीं चला सकता रेलवे, हम करेंगे सवा लाख नई भर्तियां : रेल मंत्री
जानकारी के अनुसार किसानों को निजी नलकूप के लिए विद्युत दरों में वर्तमान दरों के सापेक्ष 50% की छूट देने का फैसला मुख्यमंत्री ने किया है. इसके अंतर्गत किसानों को फसलों की सिंचाई में नलकूपों में बिजली उपयोग और आने वाले बिल को 50% किया गया है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी है. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद निजी नलकूप की बिजली दरों में 50% की छूट मिलेगी यह छूट ग्रामीण और शहरी श्रेणी के किसानों को बराबर बराबर मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के फीडबैक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह फैसला किया है. बीजेपी सरकार से किसानों की नाराजगी लगातार देखने को मिल रही थी.
नए कृषि कानूनों को लेकर भी किसानों की नाराजगी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस करने का फैसला किया था. अब किसानों को बिजली बिल में 50% छूट देने का भी एक बड़ा फैसला किया गया है. इससे विधानसभा चुनाव में किसानों की नाराजगी को कुछ हद तक दूर किया जा सकेगा.