लखनऊ : G20 सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. राजधानी लखनऊ में शनिवार को RUN FOR G20 वाकाथान का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जी 20 सम्मेलन को लेकर आयोजित किए गए वाकाथान को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : राजधानी में आयोजित की गई वाकाथान में पहुंचे लोगों के बीच में G20 सम्मेलन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. G 20 सम्मेलन के पेंप्लेट्स व बैनर को लेकर लोगों ने दौड़ लगाई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए. 5 कालिदास मार्ग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई, जिससे कि किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने G20 सम्मेलन में लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की.
डीएम ने कहा, प्रचार प्रसार उद्देश्य :लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि "जी-20 सम्मेलन के प्रचार-प्रसार एवं जन सहभागिता के लिए RUN FOR G20 वाकाथान का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने 5 कालिदास मार्ग पर फ्लैग ऑफ किया." जिलाधिकारी ने कहा कि "आयोजन का उद्देश्य लखनऊ में आयोजित जी 20 सम्मेलन (13, 14, 15 फरवरी 2022) का प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं अधिकतम जन सहभागिता को कराना है."