उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कुशीनगर में वैन पलटने से हुई छात्रा की मौत पर सीएम योगी ने जताया शोक - यूपी ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्कूल वैन पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई. घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि वैन में न तो शीशा लगा हुआ था और न ही उसका गेट सही था. घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

etv bharat
सीएम योगी ने जताया शोक.

By

Published : Feb 8, 2020, 11:27 PM IST

लखनऊ:जिले में शनिवार की सुबह स्कूल वैन के पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई. यह घटना खड्डा थाना क्षेत्र के मदनपुर सुकरौली से जाने वाली नहर की पटरी पर सारंग छपरा के समीप हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

सीएम योगी ने शोक

  • जिले में स्कूल वैन पलटने से एक छात्रा प्रतिभा केशरी (उम्र 11) की मौत हो गई.
  • वैन ऑक्सफोर्ड चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल की थी.
  • प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूल वैन में न शीशा था और न ही वैन का गेट सही था.
  • इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में हड़कम्प मच गया.
  • कुछ दिनों पहले कप्तानगंज क्षेत्र के एक स्कूल की बस हाइवे किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई थी.
  • इस घटना में भी काफी संख्या में बच्चे घायल हो गए थे.
  • आरोप है कि इस घटना के बाद भी स्कूलों में चल रहे वाहनों की ठीक प्रकार चेकिंग नहीं की गई.
  • घटना की सूचना मिलने पर सीएम योगी ने छात्रा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रा की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतक छात्रा के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए बच्चों के समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए. उन्होंने वैन ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी के सभी जिलों में शाहीन बाग और घंटाघर की तर्ज पर धरने की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details