लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath)ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के अंतर्गत 100 नव चयनित अभ्यर्थियों को टेबलेट वितरित किए. इस अवसर पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya), ब्रजेश पाठक सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम के शोधार्थियों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले शोधार्थियों को एज रिलैक्सेशन और एक्स्ट्रा वेटेज देकर सरकारी सेवाओं के साथ ही नगर विकास के क्षेत्र में अवसर मिलेगा.
दरअसल, लोक भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. लगभग 25 करोड़ की जनसंख्या वाला राज्य है. 75 प्रतिशत जनसंख्या ग्रामीण क्षेत्रों में रह रही है. 100 आकांक्षात्मक क्षेत्रों में मुख्यमंत्री फेलोशिप के शोधार्थी काम करेंगे. देश के 112 आकांक्षात्मक जनपदों में 8 उत्तर प्रदेश में हैं. इन जनपदों के विकास के लिए वहां विशेष ध्यान दिया गया है. प्रशासनिक टीम ने अच्छा काम किया है. देश के टॉप टेन में 5 जनपद यूपी के आये हैं. जबकि टॉप 20 में यूपी के आठों आकांक्षात्मक जनपद आये हैं. कहा कि अब 826 ब्लॉकों में से 100 आकांक्षात्मक ब्लॉक चुने गए हैं. इन्हीं में 100 शोधार्थियों को कार्य करना है, जो विकासखंड विकास में छूट गए हैं. उनमें ये प्रशिक्षार्थी उनकी उन्नति का कार्य करेंगे. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 600 आकांक्षातमक जनपदो के लिए लक्ष्य तय किए गए थे. उत्तरप्रदेश में 8 जनपद थे, इनके लिए हमने नीति आयोग के साथ मिलकर कार्य शुरू किए हैं.