उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर सरकार गंभीर, CM ने कई प्रस्तावों को दी मंजूरी - bundelkhand development board meeting

राजधानी लखनऊ में बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड की बैठक हुई. सीएम योगी ने बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर कई प्रस्तावों को मंजूरी दी. बता दें कि बुंदेलखण्ड के सर्वांगीण विकास को लेकर योगी सरकार ने प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने और उन पर चर्चा को लेकर बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है.

बैठक में जाते सीएम योगी.

By

Published : Jul 22, 2019, 5:03 PM IST

लखनऊः बुंदेलखण्ड के विकास के लेकर लोगों की काफी समय से मांग थी कि एक विकास बोर्ड का गठन किया जाए, जिससे बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर चर्चा की जा सके. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड का गठन किया और सोमवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी.

लखनऊ में हुई बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड की बैठक.
बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य पवन पुत्र बादल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि कई जिलों को जोड़कर निकलने वाली पंचनद नदी के ऊपर सिंचाई सुविधा मुहैया कराए जाने को लेकर एक बांध बनाए जाने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है. इस बांध के निर्माण से बुंदेलखण्ड की सिंचाई व्यवस्था बेहतर होगी. इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी.

इसके अलावा वहां दलहन की फसलों को लेकर एक खाद्य प्रसंस्करण लगाए जाने की बात हुई, जिसे सीएम योगी ने मंजूर कर लिया. इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा और तमाम तरह के काम भी सरलता से हो सकेंगे. बुंदेलखण्ड के विकास में आने वाले दो साल काफी महत्वपूर्ण होंगे. विकास बोर्ड के माध्यम से तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू होंगी, जो वहां के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी और बुंदेलखण्ड भी विकास के साथ कदमताल करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details