लखनऊः बुंदेलखण्ड के विकास के लेकर लोगों की काफी समय से मांग थी कि एक विकास बोर्ड का गठन किया जाए, जिससे बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर चर्चा की जा सके. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड का गठन किया और सोमवार को हुई बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी.
बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर सरकार गंभीर, CM ने कई प्रस्तावों को दी मंजूरी - bundelkhand development board meeting
राजधानी लखनऊ में बुंदेलखण्ड विकास बोर्ड की बैठक हुई. सीएम योगी ने बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर कई प्रस्तावों को मंजूरी दी. बता दें कि बुंदेलखण्ड के सर्वांगीण विकास को लेकर योगी सरकार ने प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने और उन पर चर्चा को लेकर बुंदेलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है.
बैठक में जाते सीएम योगी.
इसके अलावा वहां दलहन की फसलों को लेकर एक खाद्य प्रसंस्करण लगाए जाने की बात हुई, जिसे सीएम योगी ने मंजूर कर लिया. इससे किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिल सकेगा और तमाम तरह के काम भी सरलता से हो सकेंगे. बुंदेलखण्ड के विकास में आने वाले दो साल काफी महत्वपूर्ण होंगे. विकास बोर्ड के माध्यम से तमाम महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू होंगी, जो वहां के विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी और बुंदेलखण्ड भी विकास के साथ कदमताल करेगा.