उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, सीएम और डिप्टी सीएम ने की शिरकत - लखनऊ का समाचार

लखनऊ में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर सोमवार की रात पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया. पुलिस लाइन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

By

Published : Aug 31, 2021, 2:57 AM IST

लखनऊः जन्माष्टमी का त्यौहार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. राजधानी के पुलिस लाइन में भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन करने से पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने दीप जलाकर इसकी शुरूआत की. इसके साथ ही पुलिस लाइन में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसीएस होम अवनीश अवस्थी, डीजीपी मुकुल गोयल और पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर भी शामिल हुए थे. पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम हुआ. इस रंगारंग कार्यक्रम को बच्चों द्वारा किया गया.

कोरोना वायरस महामारी के बीच इस बार जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस महामारी को देखते हुए पहले तो नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. लेकिन जन्माष्टमी के दिन उत्तर प्रदेश के वासियों को इस महामारी के बीच छूट भी मिली है. जन्माष्टमी को धूमधाम से मनाने के लिए सोमवार नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंधों की बेड़ियां भी तोड़ दी गई हैं. पुलिस लाइन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने के बीच काफी सुरक्षा व्यवस्था का भी इंतजाम किया गया था. पुलिस लाइन में जन्माष्टमी के त्योहार में शामिल होने के लिए राज्यपाल को भी आना था. लेकिन किसी कारणवश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल नहीं हो सकीं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने के लिए पुलिस लाइन में दुकानें भी सजाई गईं. जिसकी खरीदारी देर रात तक लोग करते हुए नजर आए. लड्डू के साथ ही गोपाल जी की पीतल की मूर्ति की बिक्री भी लोग करते हुए दिखे.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम

इसे भी पढ़ें- देशभर में मनाया जा रहा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार, भजन और कीर्तन की धुन पर झूम रहे श्रद्धालु

पुलिस लाइन के ग्राउंड पर पहुंचने से पहले पुलिस लाइन के गेट पर ही एक श्री कृष्ण की मूर्ति रखी हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस लाइन में पहुंचते ही पहले श्री कृष्ण के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने कृष्ण उत्सव का शुभारंभ करते हुए इसको आध्यात्मिक उन्नयन का भाव बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर के लिए पुलिस लाइन में रहे. इस दौरान उन्होंने कहा पांच हजार साल पूर्व भगवान ने स्वयं अवतार लिया और योगमाया भी प्रकट हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details