उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनपथ मार्केट में कपड़े की दुकान में लगी आग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जनपथ मार्केट में एक दुकान में आग लग गई. इससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

लखनऊ
लखनऊ

By

Published : Mar 14, 2021, 8:40 PM IST

लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र स्थित जनपथ मार्केट के बेसमेंट में रविवार शाम एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा. इस बीच पूरे मार्केट में काला धुआं फैल चुका था. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. आग लगने से किसी तरह की जनहानि की बात सामने नहीं आई है.

मची अफरा-तफरी
मार्केट में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद सभी राहगीर और दुकानदार इधर-उधर भागने लगे. दुकानदारों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर और फायर विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद से बेसमेंट में घुस कर बढ़ती आग पर काबू पाया.

ये बोले अधिकारी
प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि रविवार की शाम को जनपथ मार्केट के बेसमेंट में 38 नंबर कपड़े की गुलमोहर नाम से दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी. इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है. धनहानि का आंकलन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details