लखनऊ : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (सामान्य) का समापन समारोह गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर रामसनेही घाट के प्रांगण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय समग्र ग्राम विकास संयोजक डा.दिनेश ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत का अनुसरण कर रही है. आज पूरी दुनिया आयुर्वेद के महत्व को समझ रही है और योग दिवस मना रही है. दुनिया में भारत की कीमत बढ़ी है और भारत को देखने का नजरिया बदला है.
उन्होंने कहा कि हमारी पूजा पद्धति कोई भी हो लेकिन देश के प्रति भक्ति रखने वाले लोग चाहिए. देशभक्त व संस्कार युक्त व्यक्ति निर्माण का काम संघ करता है. अभी हाल ही में बालासोर में रेल दुर्घटना के बाद शासन और प्रशासन से पहले संघ के स्वयंसेवक सेवा कार्य के लिए वहां पहुंचे.
डॉ. दिनेश ने कहा कि पूज्य संतों के नेतृत्व में भारत की जो यात्रा चली है अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण उसका एकमात्र प्रतीक है. 1990 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान पूरे देश के लोग अयोध्या आए. राम मंदिर के लिए समर्पण अभियान में देश के हर गांव से सहयोग मिला.
डॉ. दिनेश ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण करना आज की महती आवश्यकता है, जब तक इस देश का एक भी गरीब भूखा रहेगा तब तक हमको चैन से नहीं बैठना है इसलिए प्रत्येक शाखा को स्थानीय समस्याओं व चुनौतियों का अध्ययन करके काम करना होगा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बावन मंदिर अयोध्या के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ने कहा कि देश भक्ति व परमात्मा की भक्ति संघ सिखाता है. संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक किसी संत से कम नहीं है. वर्ग कार्यवाह अंबिका प्रसाद ने बताया कि वर्ग में अवध प्रान्त के 26 जिलों से 400 शिक्षार्थी स्वयंसेवक आये थे. उन्होंने बताया कि वर्ग में 6000 परिवारों से 1 लाख 20 हजार रोटियां समाज के विभिन्न घरों से आई. एक दिन में करीब 350 परिवार अपने घर से पूरा भोजन बनाकर लाये और अपने हाथ से स्वयंसेवकों को परोसा. अभार प्रदर्शन सह वर्ग कार्यवाह वेद प्रकाश ने किया.