लखनऊ: प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी कोचिंग सेंटरों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, इस समय में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं करायी सकती हैं और आवश्यकता के अनुरूप शिक्षक और अन्य स्टाफ स्कूल आ सकते हैं. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से जारी की गई.
यह भी पढ़ें:सरकार कर रही हर संभव प्रयास, फिर भी नहीं लग रही कोरोना संक्रमण पर रोक
प्रदेश में शुरू हुआ टीका उत्सव, सीएम ने अस्पतालों का किया निरीक्षण
पीएम मोदी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में आज महात्मा ज्योतिबा फुले की जंयती के मौके पर टीका उत्सव की शुरूआत की गई. इस अभियान के दौरान बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शक्ति भवन में चल रहे वैक्सीनेशन कार्य का निरीक्षण किया. राजधानी के भी 163 केंद्रों के 500 से ज्यादा बूथों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. केंद्र सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. राजधानी में चल रहे वैक्सीनेशन का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भी निरीक्षण किया. जनपद में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी ने सहारा समेत कई अस्पतालों का निरीक्षण करके बेड बढ़ाने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.