उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिया धर्मगुरु कल्बे सादिक के सियासतदानों से थे करीबी रिश्ते - maulana kalbe sadiq connections with politicians

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व शिया धर्मगुरु डॉक्टर कल्बे सादिक का सम्मान सियासी दलों में भी खूब रहा है. फिर चाहे वे अटल बिहारी वाजपेयी रहे हों या मुलायम सिंह यादव. मौलाना सादिक ने 19 सितंबर 2009 को ईद के मौके पर कहा था 'लव इंडिया आर लीव इंडिया' यानी कि देश से प्यार करो अथवा देश छोड़ दो.

मौलाना कल्बे सादिक.
मौलाना कल्बे सादिक.

By

Published : Nov 25, 2020, 3:57 PM IST

लखनऊ:ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष व शिया धर्मगुरु डॉक्टर कल्बे सादिक का हिन्दू और मुस्लिम दोनों के बीच एक जैसा सम्मान था. आपसी सौहार्द के हिमायती डॉक्टर कल्बे सादिक का सम्मान सियासी दलों में भी खूब रहा है. सादिक के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों या फिर लखनऊ के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे लालजी टंडन, सबसे बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं. सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव से उनकी दोस्ती भी अच्छी रही है.

मजहब में बंधकर नहीं रहे सादिक
मौलाना सादिक कभी मजहब में बंधकर नहीं रहे. वह सर्व समाज के साथ खड़े रहे. यही वजह है कि उनके जाने का सभी को दुख है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा की धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक का निधन समाज के लिए बड़ा नुकसान है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना के साथ शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं महापौर संयुक्ता भाटिया, धर्मगुरु व मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्या गिरी और कैथेड्रल चर्च के फादर डोनाल्ड डिसूजा ने भी सादिक को नम आंखों से याद किया.

तालीम के क्षेत्र में किया बड़ा काम
योगी सरकार के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा कहते हैं वरिष्ठ शिया धर्मगुरु डॉ कल्बे सादिक का निधन दुखद है. उनका निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनके परिवार तथा सभी चाहने वालों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे. डॉ कल्बे सादिक ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के लिए बहुमूल्य योगदान दिया है. वह अपने आपको धर्मगुरु कहलाना कम पसंद करते थे. वह चाहते थे कि लोग उन्हें डॉक्टर कल्बे सादिक ही कहें और लिखें. वह सर्व समाज के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे.

अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि सादिक चाहते थे कि लोग उन्हें डॉक्टर कल्बे सादिक ही कहें और लिखें.
'Love India or Leave India'
डॉक्टर कल्बे सादिक के व्यवहार की वजह से ही उनके चाहने वालों की कमी नहीं थी. सियासी दलों में भी उनके बेहद करीबी रिश्ते रहे हैं. उन्होंने सीधे तौर पर राजनीति तो नहीं की, लेकिन राजनेताओं से उनके अच्छे संबंध रहे हैं. संघ परिवार से जुड़े व्यापारी नेता मनीष खेमका कहते हैं कि मौलाना सादिक ही थे, जिन्होंने 11 साल पहले 19 सितंबर 2009 को ईद के मौके पर कहा था, 'लव इंडिया आर लीव इंडिया' यानी कि देश से प्यार करो अथवा देश छोड़ दो.
देशभक्ति उनकी जुबान में थी
उन्होंने कहा था कि आतंकी अजमल कसाब को कई बार फांसी पर लटकाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा था कि यह फांसी उन सभी के लिए चेतावनी है जो भारत विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं. खेमका कहते हैं कि मौलाना सादिक साहब को सच का साथ देने के लिए हर दम अपने वतन के मन की बात कहने के लिए सलाम. आपने हर मौके पर यह साबित किया है कि आप मुल्क से मोहब्बत करने वाले मुसल्लम ईमान वाले इंसान थे. सिर्फ एक जन्नत का तो खुदा जाने, आप हमेशा हम करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल में रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details