लखनऊ:राजधानी के फैजुल्लागंज इलाके की श्याम विहार कॉलोनी में रहने वाले लोग पिछले कई सालों से मूलभूत सेवाओं से वंचित हैं. यहां के निवासियों का कहना है कि पिछले कई सालों से हम लोग यहां रह रहे हैं, लेकिन विकास के नाम पर कॉलोनी में कोई भी कार्य नहीं हुआ. यहां न तो कोई रोड बनी और न पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण हुआ है.
हम लोगों को बारिश के मौसम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आलम यह है कि यहां बारिश के मौसम में पानी की निकासी के लिए नालियां न होने के कारण रोड पर पानी कई-कई दिनों तक भरा रहता है. गंदा पानी भरने की वजह से पूरे इलाके में बदबू आती है. इतना ही नहींं इससे बारिश के मौसम में बीमारी फैलने का खतरा भी रहता है. लोगों को गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है.