उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में चला स्वच्छता अभियान

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान एक युवक ने गांधीजी की वेशभूषा धारण की और लोगों से स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की.

लखनऊ में चला गया स्वच्छता अभियान
लखनऊ में चला गया स्वच्छता अभियान

By

Published : Dec 4, 2020, 4:16 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. नगर निगम जोन 6 के माध्यम से चलाए जा रहे इस अभियान में एक युवक ने महात्मा गांधी की वेशभूषा में शहर वासियों से पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की है.

लखनऊ में चलाया गया स्वच्छता अभियान.

पुराने इलाके में नगर निगम प्रशासन द्वारा लोगों को साफ-सफाई बनाए रखने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है. अभियान के मौके पर नगर निगम जोन अधिकारी अम्बी बिष्ट और उनकी टीम ने घंटाघर से लेकर कुड़िया घाट तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान एक युवक ने गांधीजी की वेशभूषा धारण की. रैली के दौरान उन्होंने गांधीजी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील की है.

स्वच्छ भारत मिशन अभियान में जनता के सहयोग की जरूरत
नगर निगम अभियान के दौरान जोनल अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. प्रशासन की तरफ से लगातार साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही समय-समय पर अभियान के द्वारा जनमानस से साफ-सफाई के प्रति जागरूक होने की अपील भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जनता के सहयोग के बिना अभियान में अड़चनें पैदा हो रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details