लखनऊ: नगर आयुक्त ने शनिवार को जोन-3 में पुरनिया तिराहे से केन्द्रीय भवन की ओर जाने वाले मार्ग पर निरीक्षण किया. यहां सेक्टर-एच मार्केट में खान-पान की सामग्री फेंकी हुई मिली. इसके साथ ही मार्केट में स्थित नाले/नालियों की नियमित सफाई न होने के कारण जलनिकासी भी अवरूद्ध पाई गई. वहीं लंबे समय से यहां सफाई कार्य न होने पर नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने नाराजगी जताई. उन्होंने सफाई सुपरवाइजर का 15 दिनों का वेतन काटते हुए उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति किए जाने के निर्देश दिए. सफाई एवं खाद्य निरीक्षक का अक्टूबर महीने का वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई.
सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि
जोन-3 के अन्तर्गत अलीगंज वार्ड में सेक्टर-ई अलीगंज, रवीन्द्र गार्डेन, सेक्टर-बी, अलीगंज फतेहपुर गांव, सेक्टर-एच अलीगंज, साहू तिराहा से पुरनिया ब्रिज के नीचे, पुराना हनुमान मन्दिर से मामा चौराहा, तातरपुर पड़ावघर से जनगणना आफिस तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया. नगर आयुक्त ने अभियान का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि मार्केट में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान आदि की कोई कार्रवाई कभी की ही नहीं गई है. इस सम्बन्ध में मौके पर उपस्थित सफाई सुपरवाइजर से पूछे जाने पर उनके द्वारा भ्रमित कर गलत तथ्य पेश करते हुए उक्त मार्केट में सफाई कार्य एलडीए द्वारा किया जाना बताया गया, जिस पर सफाई सुपरवाइजर राजेन्द्र कुमार का 15 दिन का वेतन काटते हुए इन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त किए जाने के निर्देश दिए गए. नगर आयुक्त ने सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक प्रमोद कुमार गौतम द्वारा सफाई कार्य में लापरवाही बरते जाने एवं अपने अधीनस्थों पर शिथिल नियंत्रण के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की. साथ ही नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि अक्टूबर महीने का वेतन तब तक न जारी किया जाए, जब तक इनके द्वारा देखे जा रहे क्षेत्र में जोनल अधिकारी द्वारा सफाई कार्य संतोषजनक होने का प्रमाण पत्र न दिया जाए.