लखनऊ :अवैध कब्जों, कूड़ा पटान और जलकुंभी के बीच लुप्त होने की कगार पर पहुंच चुकी ऐतिहासिक जमुना झील (Jamuna lake in Lucknow) को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने फिर से उसके मूल स्वरूप में लाने का काम शुरू कर दिया है. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी (Authority Vice President Dr Indramani Tripathi) की पहल पर झील में हाईटेक मशीनें उतारी गई हैं, जोकि माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से पानी को साफ करके झील के ईको सिस्टम को पुनर्स्थापित करने का काम करेंगी.
सहायक अभियंता केपी गुप्ता ने बताया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बीते 13 नवम्बर को मालवीय नगर स्थित जमुना झील का निरीक्षण किया था. इस दौरान उपाध्यक्ष ने झील में उगी जलकुंभी व झाड़ियों को मशीनें लगाकर हटवाने के आदेश दिए थे. साथ ही माइक्रो बबल्स एयरेशन तकनीकी से झील के पानी को साफ कराके ईको सिस्टम को पुनर्स्थापित कराए जाने के सम्बंध में निर्देश दिए थे. निर्देशों के अनुपालन में झील की सफाई व सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया गया है. इसके लिए सर्वप्रथम सेंट्रल मशीन व इससे सम्बद्ध दूसरे उपकरणों के संचालन के लिए पार्क में नया विद्युत कनेक्शन करवाया गया है. इसके अलावा ट्यूबवेल की री-बोरिंग व मरम्मत तथा लाइटों को ठीक कराने का कार्य प्रगति पर है.