उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : विशेष सफाई अभियान चलाकर 905 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण - Lucknow news

लखनऊ नगर निगम ने शहर में साफ-सफाई और कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया. यह सफाई अभियान 16 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत अब तक 905 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया गया.

Lucknow news
विशेष सफाई अभियान.

By

Published : Oct 13, 2020, 7:09 AM IST

लखनऊ :शहर की सफाई व्यवस्था एवं कूड़ा प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा 16 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलेगा. इस दौरान वसूली भी करायी जायेगी. सोमवार को चलाए गए अभियान में नगर निगम सीमान्तर्गत सभी सड़कों की सफाई, नालियों की सफाई, कूड़ा उठान कराया गया. इसके अतिरिक्त कोविड-19 एवं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास किये गये.

310 व्यक्तियों का कटा चालान

शासन एवं नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने स्वच्छता संबंधी निर्देश दिए हैं. मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सफाई एवं अन्य संबंधित कार्यों का अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत 210 स्थल कूड़ामुक्त कराए गये एवं 130 वाहनों की सहायता से कुल 905 मीट्रिक टन कूड़े का निस्तारण कराया गया. कोविड-19 एवं संचारी रोग की रोकथाम के लिए 310 क्षेत्रों में सोडियम हाईपोक्लोराइट से विसंक्रमण कराया गया. वहीं 27 वार्डों में फॉगिंग के साथ-साथ 7 वार्डो में एंटी लार्वा स्प्रे कराया गया. इसके अतिरिक्त गंदगी/फॉगिंग संबंधी 24 शिकायतों का निस्तारण भी कराया गया. शहर में गंदगी फैलाने वाले 310 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई करते हुए रु. 21,500 का जुर्माना वसूला गया.

विशेष सफाई अभियान.

गृह कर न देने पर छह भवन सील

अभियान के दौरान बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हाऊस टैक्स न देने वाले भवनों को सील कर दिया गया. भवन संख्या रामजीलाल वार्ड में भवन संख्या 555छ/017एफ, 555छ/047सी, 551-झ/351-ए व 551झ/351 द्वारा अवशेष के विरुद्ध मौके पर भुगतान न किए जाने के कारण भवन को सील करने की कार्रवाई की गयी. इसी तरह जोन-2 में अम्बेडकर नगर में भवन संख्या बी-008 पर बकाया रु. 1,34,000 व एएलएच पर बकाया रु. 1,72,290 वसूली को लेकर मौके पर टीम पहुंची. मगर मौके पर भुगतान नहीं किया गया. इसके चलते भवन को सील कर दिया गया. वहीं, कुर्की कार्रवाई के दौरान भवन संख्या एफ/7 द्वारा मौके पर रु. 75,000 का भुगतान किया गया. यह कार्रवाई जोनल अधिकारी अरुण कुमार चौधरी के नेतृत्व में की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details